कोलकाता-काठमांडू के बीच ‘बुद्ध एयर’ छह साल बाद शुरू कर रही उड़ान सेवा

नेपाल की एयरलाइंस कंपनी ‘बुद्ध एयर’ ने छह साल बाद कोलकाता-काठमांडू के बीच उड़ान सेवा शुरू करने का फैसला किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 22, 2025 2:00 AM

संवाददाता, कोलकाता

नेपाल की एयरलाइंस कंपनी ‘बुद्ध एयर’ ने छह साल बाद कोलकाता-काठमांडू के बीच उड़ान सेवा शुरू करने का फैसला किया है. नेपाल की एयरलाइंस ””बुद्ध एयर”” ने छह साल पहले अपनी कोलकाता-काठमांडू उड़ानें बंद कर दी थीं. उन्होंने हाल ही में अपने निर्णय में परिवर्तन की घोषणा की. कंपनी के विपणन निदेशक रूपेश श्रेष्ठ ने कहा कि वे जुलाई तक दोनों शहरों के बीच वाणिज्यिक उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर देंगे. मालूम हो कि एयर इंडिया ने हाल ही में कोलकाता-काठमांडू उड़ान सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की है. सेवाएं पुनः शुरू करने का कारण बताते हुए बुद्ध एयर ने कहा कि उन्हें वाणिज्यिक प्रतिद्वंद्वी एयर इंडिया की अनुपस्थिति में वाणिज्यिक लाभ की संभावना दिखती है. 2019 में बुद्ध एयर की तीन विमान काठमांडू से कोलकाता और कोलकाता से काठमांडू के लिए सेवाएं संचालित कीं, लेकिन नौ महीने की सेवा के बाद कंपनी ने अचानक कोलकाता-काठमांडू मार्ग पर उड़ानें बंद कर दीं. बुद्ध एयर ने कहा था कि कोलकाता-काठमांडू उड़ान सेवा शुरू करने से उन्हें 10 करोड़ का घाटा हुआ है. बुद्ध एयर छह साल बाद इस मार्ग पर फिर से उड़ानें शुरू करना चाहती है. इतना ही नहीं, वे गुवाहाटी और लखनऊ जैसे शहरों में भी उड़ान सेवाएं शुरू करना चाहती हैं. कोलकाता से काठमांडू तक उड़ान जाने में एक घंटा 25 मिनट लगता है. सूत्रों के अनुसार, कोलकाता से काठमांडू तक यात्रा का खर्च 14,000 रुपये तक हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है