बीएसएफ ने 89 बांग्लादेशियों को बीजीबी को सौंपा

भारत में अवैध रूप से रह रहे 89 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को ‘पुशबैक’ कर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के हवाले कर दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 27, 2025 1:18 AM

लंबे समय से बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे

संवाददाता, कोलकाताभारत में अवैध रूप से रह रहे 89 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को ‘पुशबैक’ कर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के हवाले कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, ये सभी लोग लंबे समय से भारत में बिना वैध कागजात के रह रहे थे. पकड़े जाने के बाद इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया चलायी गयी थी, जिसकी निष्पत्ति होने के बाद इन्हें औपचारिक तौर पर बीजीबी को सौंपा गया. सूत्रों के अनुसार, कुल 89 नागरिकों को तीन अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों से वापस भेजा गया. कुस्तिया में काथुली सीमा से 30 लोगों को, काजीपुर सीमा से 30 लोगों को और चुआडांगा के मुजीबनगर सीमा से 29 लोगों को बीजीबी को सौंपा गया. सभी को ‘फ्लैग मीटिंग’ के बाद पहचान संबंधी दस्तावेजों के साथ वापस किया गया.

शनिवार को बीएसएफ और बीजीबी के बीच कमांडर स्तर पर विभिन्न स्थानों पर बैठकें हुईं. जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की 11वीं बटालियन और 161वीं बटालियन की ओर से बांग्लादेश की कुस्तिया में बीजीबी की 47वीं बटालियन और चुआडांगा में बीजीबी की छठवीं बटालियन के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई. इसी प्रक्रिया के बाद दोनों पक्षों की सहमति से नागरिकों को सीमा पार हैंडओवर किया गया. नदिया के तेहट्ट सेक्टर में टेइपुर कंपनी कमांडर एसी आंच कुमार और बांग्लादेश की ओर से काथुली कंपनी कमांडर सुबेदार मिजानुर रहमान के बीच सीमा चौकी पर बैठक के बाद 30 बांग्लादेशी नागरिकों को औपचारिक रूप से बीजीबी को हस्तांतरित किया गया. बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि सीमा पर अवैध आवाजाही पर नजर रखने के लिए नियमित गश्त और समन्वय बैठकें की जा रही हैं. सीमा सुरक्षा बल का मानना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद ही ऐसे मामलों में मानवीय आधार पर ‘पुशबैक’ किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है