जंगल से महिला का रक्तरंजित शव बरामद
दक्षिण 24 परगना जिले के नोदाखली में घर के समीप एक जंगल से रविवार को एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया.
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना जिले के नोदाखली में घर के समीप एक जंगल से रविवार को एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतका के परिजनों और पड़ोसियों ने आरोप लगाया है कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी. उसके घर के पास ही उस पर हमला किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गयी. हालांकि, पुलिस ने कहा कि फिलहाल यह पुष्टि करना संभव नहीं है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था या नहीं और संबंधित अस्पताल से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के इलाके के लोगों ने एक महिला को उसके घर के पास जंगल में पड़ा देखा. उसकी साड़ी और कपड़े फटे थे और उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोट के निशान दिखायी दे रहे थे. जैसे ही स्थानीय निवासियों को मामले की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को जंगल से निकाल कर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को भी घटना की तुरंत सूचना दी गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिवार वालों ने इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मृतका के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं. हत्या का मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
