डोमजूर में काम के दौरान बीएलओ की तबीयत बिगड़ी

कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती, गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं बीएलओ

By SANDIP TIWARI | December 3, 2025 10:51 PM

कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती, गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं बीएलओ हावड़ा. एसआइआर के दौरान डोमजूर विधानसभा केंद्र के सलप एक नंबर पंचायत में एक बीएलओ की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएलओ का नाम अनिर्बान बनर्जी है. परिजनों ने इसके लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को वह फॉर्म संग्रह करने का काम कर रहे थे कि इसी समय उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि काम का दबाव होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी है. परिजनों ने बताया कि वह पहले से ही अस्वस्थ हैं. उन्हें एक गंभीर बीमारी है. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष उनके पैर की एक उंगली में संक्रमण हुआ था. संक्रमण पूरे शरीर में फैल गया. लंबे समय तक वह अस्पताल में भर्ती थे. पत्नी मौमिता बनर्जी ने बताया कि वह ठीक से पैदल चल नहीं सकते हैं. स्कूल आने-जाने के लिए एक ऑटो रिजर्व करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में उन्हें बीएलओ बनाया गया. यह सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि एसआइआर कार्य के तहत उनके पैर में दर्द शुरू हुआ और तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें कांकुड़गाछी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है