सीएए को लेकर आमलोगों को करें जागरूक : सुनील बंसल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से राज्य के सीमावर्ती जिले में रहने वाले लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक कर रही है. भाजपा पिछले डेढ़ साल से बांग्लादेश से शरणार्थी के रूप में पश्चिम बंगाल और भारत आये लोगों को सीएए के तहत नागरिकता हेतु आवेदन जमा कराने के लिए सक्रिय है.
कोलकाता.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से राज्य के सीमावर्ती जिले में रहने वाले लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक कर रही है. भाजपा पिछले डेढ़ साल से बांग्लादेश से शरणार्थी के रूप में पश्चिम बंगाल और भारत आये लोगों को सीएए के तहत नागरिकता हेतु आवेदन जमा कराने के लिए सक्रिय है. राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) शुरू होने से एक महीने पहले से यह गतिविधि और भी बढ़ गयी है. भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में ””सीएए सहायता शिविर”” खोलना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच, भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने प्रदेश भाजपा के नेताओं से कहा है कि जो लोग भाजपा पर भरोसा नहीं कर सकते, उन्हें जबर्रदस्ती समझाने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले सुनील बंसल ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एसआइआर, सीएए और बूथ सशक्तीकरण के लिए जिम्मेदार विभिन्न समूहों के साथ बैठक में एसआइआर प्रक्रिया की निगरानी के लिए ज़िम्मेदार नेता और कार्यकर्ता, बीएलए और सीएए प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया था. बैठक में सीएए का मुद्दा भी उठा था. भाजपा सूत्रों के अनुसार, बैठक में कहा गया है कि जो लोग सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सहयोग करें. जो नहीं करना चाहते, उन्हें छोड़ दें.अगर कोई सोचता है कि सीएए के लिए आवेदन न करके वह सुरक्षित रहेगा, तो उसे अपना मामला खुद समझने दें. जो भी अच्छा या बुरा होता है, उसके लिए भाजपा जिम्मेदार नहीं है. पार्टी नेतृत्व ने कहा कि सभी शरणार्थियों को सीएए के तहत आवेदन करने की सलाह दी जाये और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद भी की जाये. लेकिन जो लोग इसके बाद भी आवेदन नहीं करना चाहते, उनके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
