भाजपा अल्पसंख्यक सेल वक्फ कानून को लेकर चलायेगा जागरूकता अभियान

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर राज्य के कुछ हिस्सों में अशांति का माहौल है. दरअसल, मोदी सरकार के इस फैसले से बहुसंख्यक अल्पसंख्यक नाखुश हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 20, 2025 1:45 AM

संवाददाता, कोलकाता

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर राज्य के कुछ हिस्सों में अशांति का माहौल है. दरअसल, मोदी सरकार के इस फैसले से बहुसंख्यक अल्पसंख्यक नाखुश हैं. इस माहौल में भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा इस कानून के सकारात्मक पहलुओं को उजागर करने के लिए पूरे राज्य में अभियान शुरू करने जा रहा है. भाजपा अल्पसंख्यकों को वक्फ के बारे में समझाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान चलायेगी.

भाजपा का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां तुष्टीकरण के उद्देश्य से मुसलमानों को गुमराह कर रहा है. यह कानून मुसलमानों के विकास और विशेषकर मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाया गया है. भाजपा इस पूरे मुद्दे को आम अल्पसंख्यकों के ध्यान में लाना चाहती है. इस उद्देश्य से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रत्येक संगठनात्मक जिले और विभिन्न अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में वक्फ पर रैलियां आयोजित करने का आदेश दिया है. भाजपा ने वक्फ के फायदे समझाने के लिए पहले ही केंद्रीय स्तर पर एक समिति गठित कर दी है.

जेपी नड्डा के नेतृत्व में समिति जल्द ही बंगाल आयेगी. यह समिति बंगाल में अल्पसंख्यक नेताओं के साथ विचार-विमर्श के माध्यम से रणनीति तय करेगी.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चार्ल्स नंदी ने कहा कि भाजपा मोहल्ले-मोहल्ले जाकर गरीब मुसलमानों को वक्फ के बारे में जागरूक करने का प्रयास करेगी. यदि आवश्यक हुआ तो छोटी-छोटी सभाएं भी आयोजित की जायेंगी. भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चार्ल्स नंदी कहते हैं कि राज्य में मुसलमानों को वक़्फ़ के बारे में गुमराह किया जा रहा है, जिस तरह ममता बनर्जी ने सीएए के ज़रिए वोट की सीमा पार करने की कोशिश की, उसी तरह वो वक़्फ़ कानून को भी वोट के हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हम लोगों को समझायेंगे कि नये वक्फ संशोधन कानून से हाशिए पर पड़े गरीब मुसलमानों या मुस्लिम महिलाओं को कोई फायदा नहीं मिला है. मुट्ठीभर नेताओं को फायदा मिल रहा है. यह कानून इसको बदलने के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है