शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया सभी मोर्चे पर पूरी ताकत से जुट जाने का निर्देश
राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और अपनी रणनीति में भी बदलाव किया है. इस बार भाजपा ने यहां व्यक्तिगत हमले की बजाय, तृणमूल कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, घुसपैठ को मुद्दा बना कर प्रचार करने की योजना बनायी है.
कोलकाता.
राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और अपनी रणनीति में भी बदलाव किया है. इस बार भाजपा ने यहां व्यक्तिगत हमले की बजाय, तृणमूल कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, घुसपैठ को मुद्दा बना कर प्रचार करने की योजना बनायी है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने व पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर महानगर पहुंचे. महानगर पहुंचने के साथ ही उन्होंने बैठकों का दौर शुरू कर दिया. अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले श्री शाह का यह कोलकाता दौरा काफी अहम माना जा रहा है.महानगर पहुंंचने के बाद ही अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और हर मोर्चे पर पूरी ताकत से जुटने का निर्देश दिया. शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि चुनाव में जीत ही एकमात्र लक्ष्य होना चाहिएसत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए कहा :सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार, विरोध प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रमों में पूरी तरह से ऐक्टिव रहने को कहा है. उन्होंने कड़ी और आक्रामक लामबंदी पर जोर दिया. जानकारी के अनुसार, शाह ने भाजपा नेताओं को अपनी बात को और धारदार बनाने का निर्देश दिया, ताकि तृणमूल कांग्रेस पर मजबूत पकड़ बनी रहे. उन्होंने कड़े संदेश में कहा : सिर्फ एक ही लक्ष्य होना चाहिए- जीत. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस 2026 के चुनावों में हार जायेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा निश्चित रूप से जीतेगी.
मंदिर-मस्जिद की राजनीति भाजपा नहीं करतीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मंदिर-मस्जिद की राजनीति भाजपा नहीं करती है. श्री शाह ने मंदिर-मस्जिद की राजनीति पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यहां पर जो बाबरी मस्जिद बना रहे हैं, वह तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं और हाल में पार्टी छोड़ी है. राज्य में मंदिर बनाने का काम तृणमूल कांग्रेस सरकार कर रही है. श्री शाह ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने बहुत देर कर दी है. अब मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि उनके तुष्टीकरण की राजनीति का पर्दाफाश हो चुका है.
बंगाल में जीत पूरे देश के लिए महत्वपूर्णप्रदेश भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शाह ने राज्य नेतृत्व को संदेश दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बंगाल में जीत पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से उस उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करें. कोई कसर नहीं रहनी चाहिए. आधुनिक युग में सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए, भाजपा ने चुनावों में इसका भरपूर उपयोग करने की योजना बनायी है. कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के निर्देश दिये गये हैं. शाह ने डोर-टू-डोर अभियान और जनसभाओं के माध्यम से जनता से सीधे जुड़ने पर भी जोर दिया. भाजपा का मानना है कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझना और उनका समाधान प्रस्तुत करना जीत के लिए महत्वपूर्ण है. भाजपा ने तृणमूल पर राज्य में विकास को बाधित करने और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. शाह ने कार्यकर्ताओं से इन मुद्दों को जनता के सामने उजागर करने का आह्वान किया. शाह ने कार्यकर्ताओं से जनता की आवाज सुनने और उनकी समस्याओं को समझने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की आवाज बनकर काम करेगी. शाह ने पार्टी के भीतर एकजुटता पर जोर दिया और कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
