समस्याओं को हथियार बना रही है भाजपा : तृणमूल

राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने तीखा पलटवार करते हुए भाजपा पर लोगों की परेशानियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 24, 2025 12:25 AM

कोलकाता. राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने तीखा पलटवार करते हुए भाजपा पर लोगों की परेशानियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया. भट्टाचार्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कोलकाता में बादल फटने की एक दुर्लभ घटना हुई. कुछ ही घंटों में लगभग 300 मिलीमीटर बारिश हुई. इतने व्यापक पैमाने पर बारिश होने से अच्छे से अच्छे बुनियादी ढांचे वाला शहर भी तहस-नहस हो जाता है. वैज्ञानिकों ने मुंबई में 2005, चेन्नई में 2015, नयी दिल्ली में 2023 में हुई बारिश के समय भी ऐसा ही कहा था. जब आसमान से बेहिसाब पानी बरसता है तो कोई भी शहर बच नहीं पाता. भाजपा क्या करती है? वे (भाजपाई) विज्ञान की अनदेखी करते हैं, वे करुणा की अनदेखी करती हैं, वे जलवायु संबंधी वास्तविकताओं की अनदेखी करते हैं. उनका एकमात्र जुनून दर्द को हथियार बनाना और नफरत फैलाना है. उन्हें लगता है कि लोग प्राकृतिक आपदा और उनके दुष्प्रचार में अंतर नहीं कर सकते. हम जानते हैं कि सोमवार की रात प्रकृति का प्रकोप फैला था. हम यह भी जानते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान नफरत फैलाने की भाजपा की कोशिश रणनीतिक है और बुरी तरह विफल होगी.’’ मंत्री व तृणमूल की नेता डॉ शशि पांजा ने भाजपा पर करुणा और जिम्मेदारी की कमी का आरोप लगाते हुए कहा “आपदा और विपत्ति के समय किसी को करुणा और उसकी जिम्मेदारियों से परखा जाता है, लेकिन भाजपा इनमें से किसी भी कसौटी पर खरी नहीं उतरती.” पांजा ने आरोप लगाया कि “भाजपा नेता बंगाल का मजाक उड़ाने में व्यस्त रहते हैं, जबकि भाजपा शासित राज्य हर साल थोड़ी-सी बारिश में ही असफल साबित हो जाते हैं. ‘संवेदनशीलता’ जैसे शब्द भाजपा की शब्दावली का हिस्सा ही नहीं है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है