चुनाव से पहले भाजपा-तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने, शुरू हुआ वीडियो वार
तृणमूल के एनिमेशन वीडियो पर भाजपा का पलटवार
तृणमूल के एनिमेशन वीडियो पर भाजपा का पलटवार
कोलकाता. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक गलियारों में भाजपा का उत्साह बढ़ा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर ‘वीडियो वार’ छिड़ गया है. तृणमूल ने हाल ही में एक एनिमेशन वीडियो जारी कर भाजपा पर कटाक्ष किया था. सांकेतिक कहानी के माध्यम से पार्टी ने यह दिखाने की कोशिश की कि अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आती है, तो बंगाल की स्थिति कैसी हो सकती है. तृणमूल के इस व्यंग्यात्मक वीडियो के जवाब में भाजपा भी लगातार एआइ आधारित वीडियो जारी कर रही है. 23 नवंबर को एक्स हैंडल पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में ‘गुपी-बाघा’ को शहर की सड़कों पर घूमते और बंगाल की वर्तमान स्थिति देखकर हैरान होते दिखाया गया. भाजपा ने इस लोकप्रिय जोड़ी के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की कि कभी समृद्ध रहा बंगाल आज राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है. इसके बाद पोस्ट किये गये एक अन्य वीडियो में मशहूर काल्पनिक जासूस ब्योमकेश बख्शी को भवानीपुर पहुंचते दिखाया गया है. कहानी के अनुसार, यह इलाका एक कुख्यात दबंग नेता के प्रभाव में है, जो स्थानीय व्यापारियों से पैसे वसूलता है, सत्ता के दम पर अत्याचार करता है और राजनीतिक आकाओं का वोट बैंक बढ़ाने के लिए नकली दस्तावेज बनवाता है. हालात की गंभीरता समझकर ब्योमकेश, फेलुदा को फोन करता है और वीडियो सस्पेंस के साथ समाप्त हो जाता है. चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच सोशल मीडिया पर यह वीडियो वार तेज हो चुका है और आने वाले दिनों में इसके और तीखा होने की संभावना जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
