भाजपा नेता राकेश सिंह बेटे शिवम सहित फिर गिरफ्तार

कसबा इलाके में एक अपार्टमेंट में 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट करने एवं उनकी संपत्ति हड़पने के आरोप में भाजपा नेता राकेश सिंह एवं उनके बेटे शिवम सिंह को फिर से कसबा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 28, 2025 12:49 AM

70 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट करने का आरोप, संपत्ति हड़पने का भी है आरोप गिरफ्तार राकेश सिंह की बेटी से भी पुलिस कर रही पूछताछ

संवाददाता, कोलकाता कसबा इलाके में एक अपार्टमेंट में 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट करने एवं उनकी संपत्ति हड़पने के आरोप में भाजपा नेता राकेश सिंह एवं उनके बेटे शिवम सिंह को फिर से कसबा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राकेश सिंह के साथ उनके बेटे शिवम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. कसबा थाने की पुलिस ने सोमवार शाम दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्र बताते है कि राकेश सिंह और उनके बेटे पर कसबा इलाके में स्थित एक फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप लगा है.

इतना ही नहीं, फ्लैट मालिक के साथ मारपीट का भी आरोप दोनों पर लगा है. इसके बाद स्थानीय कसबा थाने में राकेश सिंह और उनके बेटे शिवम के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिस आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. राकेश की बेटी से भी पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है