बोलीं ममता- एनआरसी को लेकर डर का माहौल पैदा कर रही भाजपा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर भय फैलाने का मंगलवार को आरोप लगाया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 29, 2025 1:31 AM

सीएम ने कहा : यह दुखद मौत भाजपा के विषैले दुष्प्रचार का परिणाम है

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर भय फैलाने का मंगलवार को आरोप लगाया. उन्होंने यह टिप्पणी कोलकाता के निकट उस व्यक्ति की कथित आत्महत्या के कुछ घंटों बाद की, जिसने अपनी मौत के लिए एनआरसी को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एनआरसी को लेकर भाजपा के अभियान ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. सुश्री बनर्जी ने फेसबुक पोस्ट में कहा: यह सोचकर मैं अंदर तक हिल जाती हूं कि कैसे भाजपा ने वर्षों से एनआरसी के डर से निर्दोष नागरिकों को परेशान किया है, झूठ फैलाया है, दहशत फैलायी है और वोट के लिए असुरक्षा को हथियार बनाया है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने संवैधानिक लोकतंत्र को भय का रंगमंच बना दिया है और कहा कि दुखद मौत विषैले दुष्प्रचार का परिणाम है.

मुख्यमंत्री ने कहा: उन्होंने संवैधानिक लोकतंत्र को भय का रंगमंच बना दिया है, जहां लोगों को अपने अस्तित्व के अधिकार पर ही संदेह करने पर मजबूर किया जा रहा है. यह दुखद मौत भाजपा के विषैले दुष्प्रचार का सीधा नतीजा है. दिल्ली में बैठकर राष्ट्रवाद का उपदेश देने वालों ने आम भारतीयों को इतनी निराशा में धकेल दिया है कि वे अपनी ही धरती पर इस डर से मर रहे हैं कि उन्हें ‘विदेशी’ घोषित कर दिया जायेगा. सश्री बनर्जी ने दोहराया कि बंगाल एनआरसी को कभी अनुमति नहीं देगा और अपने लोगों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करेगा.

उन्होंने कहा: हमारी धरती मां, माटी और मानुष की है, न कि उन लोगों की जो नफरत पर पनपते हैं. दिल्ली के जमींदारों को यह बात जोर से और स्पष्ट रूप से सुननी चाहिए. बंगाल प्रतिरोध करेगा, बंगाल रक्षा करेगा और बंगाल सफल होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है