भाजपा ने जीएसटी को बनाया ‘गब्बर सिंह टैक्स’ : अधीर

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर जीएसटी को लेकर तीखा हमला बोला है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 24, 2025 12:43 AM

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर जीएसटी को लेकर तीखा हमला बोला है. मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य जीएसटी को एक या दो स्लैब तक सीमित रखना था, ताकि आम नागरिकों को कारोबार में आसानी हो और कर चोरी पर अंकुश लगे. उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस की इस नीति को ‘उधार’ लेने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा ने बड़े प्रचार-प्रसार के साथ जीएसटी लागू तो किया, लेकिन इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ में तब्दील कर दिया. जीएसटी के जटिल स्लैब और उच्च कर दरों ने आम लोगों और कारोबारियों को परेशान किया.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने शुरू से ही जीएसटी को सरल और प्रभावी बनाने की वकालत की थी, ताकि न तो कारोबारियों को नुकसान हो और न ही सरकार को राजस्व की हानि हो. अधीर रंजन चौधरी ने जीएसटी काउंसिल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल को जीएसटी के कारण नुकसान हो रहा है, जैसा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं, तो राज्य सरकार ने जीएसटी काउंसिल में इसका विरोध क्यों नहीं किया?

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार पहले कीमतें बढ़ाती है और फिर उसे कम करने का ढोंग रचती है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘मान लीजिये किसी चीज का दाम पहले 10 रुपये था, उसे पहले 100 रुपये कर दिया गया और फिर उसे 50 रुपये करने की बात कही जाती है. नतीजा यह है कि 10 रुपये की चीज 50 रुपये में मिल रही है.’

श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की जीएसटी नीति का मकसद आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और कर प्रणाली को पारदर्शी बनाना था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे जटिल बनाकर आम लोगों और छोटे कारोबारियों पर बोझ डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है