Bengal News: पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, डीसी समेत 26 पुलिस अधिकारी बदले गये

Bengal News: बिधाननगर के डीसी ट्रैफिक नीमा नरबू भूटिया को राज्य पुलिस के सशस्त्र बलों का कमांडेंट बनाया गया है. मतवाना वर्तमान में कृष्णानगर पुलिस जिले के अतिरिक्त एसपी के रूप में कार्यरत हैं.

By Ashish Jha | January 6, 2026 9:45 AM

Bengal News: कोलकाता. एसआइआर मामले में पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवालों के बीच पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. डीसी समेत 26 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. सोमवार की शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल के 26 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया. तबादलों की सूची में 23 आईपीएस अधिकारी और 3 डब्ल्यूबीपी अधिकारी शामिल हैं. मिदनापुर रेंज के डीआईजी अनूप जायसवाल का तबादला राज्य पुलिस की खुफिया शाखा, सीआईडी ​​में कर दिया गया है. उन्हें आईजी बनाया गया है. बांगाँव पुलिस जिले के अतिरिक्त एसपी सुमंता कबीराज को सूचना एवं संचार मंत्रालय के अतिरिक्त विशेष सचिव का पदभार सौंपा जाएगा.

डीआईजी अरिजीत सिंह को मिला अतिरिक्त प्रभार

मिदनापुर रेंज के डीआईजी अरिजीत सिंह को जंगलमहल बटालियन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कालीमपोंग के एसपी श्रीहरि पांडेय को उत्तर बंगाल में सूचना एवं संचार सूचना कार्यालय का डीआईजी बनाया गया है. दक्षिण दिनाजपुर के अतिरिक्त एसपी इंद्रजीत सरकार को एसटीएफ के एसपी का प्रभार दिया जाएगा. बीरभूम के अतिरिक्त एसपी राणा मुखर्जी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की विशेष शाखा के डीसी का पदभार संभालेंगे. तीन डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों में से, कुर्सियोंग के अतिरिक्त एसपी अभिषेक रॉय हावड़ा ग्रामीण के अतिरिक्त एसपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

नीमा नोरबू भूटिया बने सशस्त्र बल के कमांडेंट

हावड़ा कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) बिस्वजीत महतो को बिधाननगर स्पेशल ब्रांच डीसी का प्रभार दिया गया है. बिधाननगर डीसी ट्रैफिक नीमा नोरबू भूटिया को राज्य पुलिस सशस्त्र बल का कमांडेंट बनाया गया है. उनकी जगह मतवाना मीतकुमार लेंगे. मतवाना वर्तमान में कृष्णानगर पुलिस जिले के अतिरिक्त एसपी के रूप में कार्यरत हैं. विधाननगर के अतिरिक्त डीसी मनीष जोशी को विधाननगर पुलिस आयुक्तालय के खुफिया विभाग का डीसी बनाया गया है. आईबी के संयुक्त सहायक निदेशक गायकवाड़ नीलेश श्रीकांत को घाटाल का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है. वहीं, जंगीपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त एसपी शांतनु चौधरी को बांगाँव पुलिस जिले के अतिरिक्त एसपी की जिम्मेदारी दी जाएगी.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी