बंगाल के मजदूर की झारखंड में मौत, मुर्शिदावाद में गुस्साये लोगों ने किया रेलवे हाईवे जाम

Bengal News: अलाउद्दीन का लटका हुआ शव झारखंड में बरामद किया गया. कथित तौर पर अलाउद्दीन की हत्या कर उसे फांसी दी गई थी.

By Ashish Jha | January 16, 2026 1:15 PM

Bengal News: कोलकाता. बंगाल के एक मजदूर की झारखंड में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. इस हत्या के विरोध में शुक्रवार की सुबह से मुर्शिदावाद में गुस्साये लोगों ने रेलवे और हाईवे को जाम का रखा है. प्रदर्शनकारियों ने मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्गों पर आग जला रखे और रेलवे लाइनों पर धरना दे रहे हैं. सुबह से बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हो रहे प्रदर्शनों की तस्वीरें सामने आई हैं.

हत्या कर शव को लटकाया

झारखंड के मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से आए एक प्रवासी मजदूर का शव जब बंगाल लौटा, तो महेशपुर में स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने सियालदह-लालगोला शाखा पर महेशपुर के निकटवर्ती क्षेत्र में रेलवे लाइन को अवरुद्ध कर दिया. बेल्डंगा के सुजापुर इलाके का रहने वाला अलाउद्दीन शेख झारखंड में नाव चलाने का काम करता था. अलाउद्दीन का लटका हुआ शव झारखंड में बरामद किया गया. कथित तौर पर अलाउद्दीन की हत्या कर उसे फांसी दी गई थी.

भाजपा चाहती है मामले की जांच

शव को गांव वापस लाए जाने पर तनाव भड़क उठा. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बेलडांगा में सड़क और रेल अवरोध के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. सुभेंदु अधिकारी ने मांग की कि बंगाल पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी राजीव कुमार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त बल तैनात करें. उन्होंने इस पूरी घटना की जांच कराने की भी बात कही है.

Also Read: बंगाल में वोटरों को बड़ी राहत, चुनाव आयोग ने बढ़ा दी आपत्ति दर्ज करने की तारीख