फर्जी वोटर व आधार कार्ड बनाने का हब है बंगाल : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राज्य ऐसे हैं जो एसआइआर का विरोध कर रहे हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस सरकार भी शामिल है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 29, 2025 1:22 AM

कोलकाता. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राज्य ऐसे हैं जो एसआइआर का विरोध कर रहे हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस सरकार भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन इसका विरोध कर रहा है. ये लोग केवल मुस्लिम वोट लेने के लिए विरोध करते हैं. ये भारत को धर्मशाला बनाना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में तो जैसे बांग्लादेश की सरकार चल रही है. बंगाल में फर्जी वोटर कार्ड व आधार कार्ड बनाने की जैसे फैक्टरियां चल रही हैं. विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार और इंडी गठबंधन एसआइआर का विरोध सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा ये लोग भारत को धर्मशाला बनाना चाहते हैं. जब भी देशहित की बात आती है ये लोग वोट की राजनीति शुरू कर देते हैं. एसआइआर एक पारदर्शी और संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसका विरोध देशहित में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है