पश्चिम बंगाल अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है : सुजन चक्रवर्ती

बोले- मुख्यमंत्री का बयान साबित करता है कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं

By SANDIP TIWARI | October 12, 2025 10:38 PM

बोले- मुख्यमंत्री का बयान साबित करता है कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं कोलकाता. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल अब महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य और पूर्व सांसद सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं नहीं, अपराधी सुरक्षित हैं. यह बयान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने छात्रावास में रहने वाली छात्राओं, विशेषकर राज्य के बाहर से आने वाली छात्राओं, से कहा था कि वे छात्रावास के नियमों का पालन करें और देर रात बाहर न निकलें. मुख्यमंत्री ने यह बयान दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ शुक्रवार रात कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद दिया था. सुजन चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का यह बयान साबित करता है कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. उन्होंने खुद मान लिया है कि छात्राओं को रात में बाहर निकलना खतरनाक है.’’ माकपा नेता ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी के इस बयान से यह प्रचार झूठा साबित हो गया है कि कोलकाता या दुर्गापुर देश के सबसे सुरक्षित शहरों में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को यह याद रखना चाहिए कि निजी मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मी केवल परिसर के अंदर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. परिसर के बाहर की सुरक्षा राज्य की पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है.’’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है