बड़ाबाजार : गोदाम में लगी आग, दो पुरोहितों की मौत
महानगर के बड़ाबाजार इलाके में स्थित 65-ए पाथुरिया घाट स्ट्रीट में श्री बिहारी जी ऑर्केड नामक वाणिज्यिक इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित कपड़ा गोदाम में आग लगने से वहां रह रहे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य जख्मी हो गये.
पाथुरिया घाट स्ट्रीट की रविवार देर रात की घटना, बच कर भागने के दौरान दो अन्य भी झुलसे
संवाददाता, कोलकातामहानगर के बड़ाबाजार इलाके में स्थित 65-ए पाथुरिया घाट स्ट्रीट में श्री बिहारी जी ऑर्केड नामक वाणिज्यिक इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित कपड़ा गोदाम में आग लगने से वहां रह रहे दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य जख्मी हो गये. रविवार व सोमवार की दरमियानी रात 12.40 बजे आग लगी थी. सूचना पाकर पहले दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंचीं. लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की 13 अन्य गाड़ियों को भी वहां भेजा गया. दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू हुआ. इलाके में कुछ ही पल में काला धुआं फैलने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं. जोड़ाबागान थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीतर फंसे कई लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला. सोमवार तड़के सीढ़ियों के पास बने कमरे से दो लोगों को बेहोशी की हालत में निकाला गया. उन्हें कलकत्ता मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों के नाम सुनील कुमार शर्मा (48) व किशन लाल उपाध्याय उर्फ किशन जी महाराज (58) बताये गये हैं. आशंका जतायी जा रही है कि कमरे में दमघोंटू धुआं फैलने के कारण तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हुई. दोनों के शरीर पर जलने या झुलसने के कोई चिह्न नहीं मिले हैं. दोनों पेशे से पुरोहित बताये गये हैं और राजस्थान के निवासी थे.मौके पर पहुंचे मेयर भी
आग लगने के बाद जान बचा कर भागने के दौरान इमारत में रहनेवाले मुन्ना राम (30) व रजनी राम (28) भी झुलस गये. दोनों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. सूचना पाकर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी सोमवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.छत का दरवाजा बंद होने के कारण भीतर ही फंसे रह गये कुछ लोग
लोगों ने बताया कि जिस इमारत की चौथी मंजिल पर कपड़े के गोदाम में आग लगी थी, उसकी छत का दरवाजा बंद था. अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार आग लगने के बाद कई लोगों ने जान बचाने के लिए मकान की छत पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन छत का दरवाजा बंद होने के कारण वे वहीं फंस गये. दमकलकर्मियों ने उनमें से ज्यादातर को नीचे उतार लिया, लेकिन दो लोग वहीं फंसे रह गये. उन्हें तड़के सुरक्षित निकाला गया.संकरी गली होने के कारण आग बुझाने में आयीं दिक्कतें
दमकलकर्मियों के मुताबिक 15 इंजनों की मदद से चार घंटे के प्रयास से सोमवार तड़के आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. हालांकि, इमारत एक संकरी गली में है, इसलिए दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए शुरू में काफी मेहनत करनी पड़ी. हालांकि, अब भी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी. घटना की जांच जारी है. इधर, घटना को लेकर जोड़ाबागान थाने की पुलिस का कहना है कि फिलहाल दमकल विभाग की तरफ से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. फॉरेंसिक जांच के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा.किशन जी की मौत से भक्त शोकाकुल
रविवार देर रात बड़ाबाजार स्थित एक गोदाम में लगी आग में राजस्थान के जयपुर स्थित अंबाबाड़ी के सिद्धि विनायक अपार्टमेंट के निवासी पंडित किशन जी महाराज की भी मौत हो गयी. वह प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य थे. वह बिहार के किशनगंज में काफी दिनों तक रहे. वह प्रख्यात ज्योतिषी होने के साथ-साथ भगवताचार्य भी थे. पूजा-पाठ के सिलसिले में वह अक्सर कोलकाता आते रहते थे. कोलकाता में अचानक उनकी मौत होने की खबर सुनने के बाद उनके भक्त शोकाकुल हैं. वहीं, उनके साथ कमरे में रहने वाले अन्य पुरोहित सुनील कुमार शर्मा भी राजस्थान के झुंझनू के निवासी थे. उनकी मौत से भी उनके परिचितों में शोक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
