डॉक्टर से 36 लाख की ठगी मामले में अब बैंक कर्मचारी अरेस्ट
पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने एक डॉक्टर से ऑनलाइन निवेश के नाम पर ₹36 लाख की धोखाधड़ी के मामले में अब एक निजी बैंक के कर्मचारी अमित कुमार घोष को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने एक डॉक्टर से ऑनलाइन निवेश के नाम पर ₹36 लाख की धोखाधड़ी के मामले में अब एक निजी बैंक के कर्मचारी अमित कुमार घोष को गिरफ्तार किया है. अमित को कोलकाता के सरसुना इलाके से पकड़ा गया है. इससे पहले, सीआइडी ने इस मामले में फिल्म प्रोड्यूसर प्रसेनजीत रंजन नाथ को गिरफ्तार किया था. ठगी की गयी राशि में से 18 लाख प्रसेनजीत के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये गये थे. प्रसेनजीत से पूछताछ के बाद ही अमित कुमार घोष का नाम सामने आया.
सीआइडी को प्रसेनजीत से पता चला कि डॉक्टर को ठगने की पूरी योजना अमित कुमार घोष ने बनायी थी. उसी ने धोखाधड़ी से हासिल की गयी रकम को अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने और निकालने की पूरी प्लानिंग की थी. इस जानकारी के आधार पर सीआइडी ने अमित को सरसुना स्थित उसके अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब उससे पूछताछ कर धोखाधड़ी की गयी राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है. पीड़ित डॉक्टर ने बारासात साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
