हेस्टिंग्स : बांग्लादेशी नागरिक अरेस्ट, 23 तक पुलिस हिरासत में

हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने हेस्टिंग्स इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 10, 2025 2:34 AM

कोलकाता. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने हेस्टिंग्स इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा. उससे पूछताछ के बाद उसके अवैध तरीके से बिना कागजात के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बारे में पता चला. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिक का नाम अजीज शेख बताया गया है. पुलिस के पास उसके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है