बहूबाजार : धक्का देने से मौत के मामले में पांच गिरफ्तार

मध्य कोलकाता के बहूबाजार इलाके में मंगलवार को एक विवाद में धक्का देने को लेकर बीमार हुए शख्स इजहार अहमद की मंगलवार शाम को अस्पताल में मौत होने की घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 10, 2025 2:30 AM

संवाददाता, कोलकाता

मध्य कोलकाता के बहूबाजार इलाके में मंगलवार को एक विवाद में धक्का देने को लेकर बीमार हुए शख्स इजहार अहमद की मंगलवार शाम को अस्पताल में मौत होने की घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी फरार बताया गया है. घटना बहूबाजार इलाके के गोपालचंद्र लेन में हुई थी. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद सलीम, मोहम्मद फजलू, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद अयूब और मोहम्मद शाहिद हुसैन हैं.

स्थानीय बैंकशाल कोर्ट में बुधवार को पांचों को पेश करने पर सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक इजहार अहमद की बाइपास सर्जरी हुई थी. इसके बाद हाल ही में उसने विग लगाया था. इसी विग को लेकर उसकी पड़ोसियों के साथ बहस हो गयी थी. इसी दौरान धक्का देने से इजहार अहमद की तबीयत बिगड़ गयी थी. उसे मध्य कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

बहूबाजार थाने की पुलिस ने मृतक के भाई द्वारा थाने में जमा लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. एक अन्य आरोपी फरार बताया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है