बांग्लादेशी के संदेह में पुणे में एक गिरफ्तार
बांग्लादेशी होने के संदेह में उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर के एक व्यक्ति को पुणे में गिरफ्तार किया गया.
बनगांव. बांग्लादेशी होने के संदेह में उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर के एक व्यक्ति को पुणे में गिरफ्तार किया गया. सूचना मिलते ही गोपालनगर पीड़ित परिवार के घर राज्यसभा की सांसद ममता बाला ठाकुर गयीं. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर हर तरह का आश्वासन दिया. राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर ने बताया कि गोपालनगर के आकाईपुर का निवासी विवेक गोस्वामी पुणे में डॉक्टरी करता है. उसे किसी परिजन से बात नहीं करने दिया जा रहा है. बांग्लादेश के संदेह में उसे गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में मैंने बात किया, तो फिलहाल उसे छोड़ा गया है, लेकिन अभी भी उसके परिजनों से फोन से बात नहीं करने दिया जा रहा है.
उसे एक रात थाने में रखकर फिर छोड़ा गया. ममता बाला ठाकुर ने आरोप लगाया है कि यह सब भाजपा की सरकार पुलिस की मदद महाराष्ट्र में ऐसा कर रही है. बंगालियों को बांग्लादेशी का तकमा देकर परेशान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
