गिरफ्तार आइएसआइ के जासूसों ने पाक एजेंटों को की थी सिमकार्ड की सप्लाई!

पश्चिम बंगाल पुलिस के हाथों आइएसआइ का जासूस होने के संदेह में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को कई नयी जानकारी मिली है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 10, 2025 2:32 AM

पूछताछ में पुलिस को मिली कई अहम जानकारी

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल पुलिस के हाथों आइएसआइ का जासूस होने के संदेह में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को कई नयी जानकारी मिली है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुकेश रजक और राकेश गुप्ता ने भारतीय सिम कार्ड इकट्ठा करके पाक एजेंटों को इसकी सप्लाई की थी.

आरोपियों ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिये पाकिस्तानी आइएसआइ अधिकारियों से संपर्क में रहता था. यही नहीं, आरोपियों ने सीमा पाक आइएसआइ अधिकारियों के कहने पर कई पाकिस्तानी अकाउंट में मोटी रकम भी भेजा करता था. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में एनजीओ की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के साथ गिरोह के दोनों सदस्य धर्म परिवर्तन के लिए प्रचार-प्रसार का काम करता था. दोनों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है