दो श्रमिकों की मौत के मामले में कारखाना मालिक गिरफ्तार

आलोक विश्वास खड़दह के कुलीनपाड़ा का निवासी है और उसे शनिवार को खड़दह से गिरफ्तार किया गया.

By GANESH MAHTO | June 22, 2025 12:59 AM

बैरकपुर. बेलघरिया थाना क्षेत्र के शालपाता बागान इलाके में स्थित यूनाइटेड इलेक्ट्रोकेम इंडस्ट्री में गैस लीक होने से दो श्रमिकों सुरजीत माइती (55) और रोबिन हाइत (60) की मौत के मामले में पुलिस ने कारखाना मालिक आलोक विश्वास (72) को गिरफ्तार कर लिया है. आलोक विश्वास खड़दह के कुलीनपाड़ा का निवासी है और उसे शनिवार को खड़दह से गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना शुक्रवार शाम को हुई थी. कारखाने में चैंबर की सफाई करने उतरे कुछ श्रमिक गैस लीक होने के कारण गंभीर रूप से बीमार पड़ गये थे. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गोविंद नदी नामक एक अन्य श्रमिक अभी भी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है