चेतला थाने के ओसी के बाद अब एओसी का भी तबादला
कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम के चेतला इलाके में स्थित वार्ड में हाल ही में एक कार मैकेनिक की हत्या किये जाने की घटना के बाद चेतला थाने के ओसी का तबादला कर दिया गया था.
नीलाद्रि शेखर दूबे बने नये एओसी
संवाददाता, कोलकाताकोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम के चेतला इलाके में स्थित वार्ड में हाल ही में एक कार मैकेनिक की हत्या किये जाने की घटना के बाद चेतला थाने के ओसी का तबादला कर दिया गया था. अब महज कुछ ही दिन के भीतर चेतला थाने के एओसी का भी तबादला कर दिया गया. लालबाजार की तरफ से जारी तबादले की सूची के मुताबिक अब तक चेतला थाने के एओसी रहे प्रीति प्रकाश विश्वास को पूर्व जादवपुर थाने का नया एओसी बनाया गया है. उनकी जगह होमगार्ड से इंस्पेक्टर नीलाद्रि शेखर दूबे को चेतला थाने का नया एओसी बनाया गया है. इसके साथ अबतक पूर्व जादवपुर थाने के एओसी रहे चंडी चरण बनर्जी को अलीपुर थाने का नया एओसी बनाया गया है. इसके साथ स्पेशल ब्रांच से इंस्पेक्टर संजीव कुमार चक्रवर्ती को होम गार्ड में भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
