भयावह हादसा हो गया और मंत्री उत्सव मनाते रहे : सुजन

भयावह हादसा हो गया और मंत्री उत्सव मनाते रहे : सुजन

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 1, 2025 2:19 AM

कोलकाता. राज्य सरकार की अनदेखी के चलते 14 लोग अग्निदाह की बली चढ़ गये और यहां के मंत्री उत्सव मनाने में व्यस्त हैं. यहां तक कि दमकल मंत्री को भी इतने बड़े अग्निकांड के दौरान लोगों के पास नहीं देखा गया. शर्मसार करने वाली इस घटना से पता चल जाता है कि आमलोगों की सुरक्षा को लेकर यह सरकार कितनी गंभीर है. ये बातें माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जितना भी दुख व्यक्त किया जाये, वह कम है.रितुराज होटल में हुए अग्निकांड की घटना के बाद मौके पर पीड़ितों से मिलने पहुंचे माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि इतने लोग इस अग्निकांड में मारे गये. मृतकों में अन्य राज्यों के पर्यटक भी हैं, जो कोलकाता घूमने आये हुए थे. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि होटल का फायर लाइसेंस 2022 से रिन्यू नहीं कराया गया था. अवैध निर्माण की भी बात आ रही है. ऐसे में इसे देखने वाले कहां हैं. दमकल मंत्री तो अभी उत्सव में थे.

राज्य में एक के बाद एक दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन राज्य सरकार केवल उन्हें छुपाने में अपनी एनर्जी खर्च कर रही है. श्री चक्रवर्ती ने इस घटना के पीछे कोलकाता में अवैध निर्माण को दोषी करार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है