बनगांव : एसआइआर प्रक्रिया से कथित भय के चलते अधेड़ की मौत

उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालनगर के बेलडांगा इलाके में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि एसआइआर प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न भय के कारण व्यक्ति ने एसिड पीकर आत्मघाती कदम उठाया.

By BIJAY KUMAR | January 10, 2026 11:22 PM

बनगांव

. उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालनगर के बेलडांगा इलाके में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि एसआइआर प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न भय के कारण व्यक्ति ने एसिड पीकर आत्मघाती कदम उठाया. मृतक की पहचान बलाई दास (50) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, वर्ष 2002 की एसआईआर मतदाता सूची में बलाई दास का नाम नहीं था. इसी सिलसिले में उसे 8 जनवरी को सुनवाई के लिए बुलाया गया था. सुनवाई से लौटने के बाद 9 जनवरी को बलाई दास ने अपने घर में ही एसिड पी लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल बनगांव सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गये, जहां से बाद में उसे आरजीकर मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया. उपचार के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गयी. परिवार का दावा है कि बलाई दास को आशंका थी कि एसआइआर प्रक्रिया के दौरान उसका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जायेगा, जिससे वह विभिन्न सरकारी सुविधाओं से वंचित हो सकता है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने उसे बार-बार समझाने का प्रयास किया कि ऐसा कुछ नहीं होगा, बावजूद इसके वह डर से उबर नहीं पाया और यह कदम उठा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है