विधाननगर : जल निकासी नहीं होने तक सॉल्टलेक की सभी सड़कों व गलियों की लाइटें रखी जायेंगी बंद

विधाननगर नगर निगम ने सुरक्षा के मद्देनजर दुर्घटनाओं से बचने के लिए मंगलवार शाम छह बजे से सॉल्टलेक की सभी सड़कों की लाइटें बंद रखने का निर्णय लिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 24, 2025 1:09 AM

भारी जलजमाव के बीच करंट से महानगर में आठ लोगों की मौत के बाद बीएमसी का फैसला

संवाददाता, कोलकाताभारी बारिश से कोलकाता शहर में हुए जलजमाव व अलग-अलग इलाकों में करंट लगने से आठ लोगों की मौत की घटना के बाद विधाननगर नगर निगम ने सुरक्षा के मद्देनजर दुर्घटनाओं से बचने के लिए मंगलवार शाम छह बजे से सॉल्टलेक की सभी सड़कों की लाइटें बंद रखने का निर्णय लिया. विधाननगर नगर निगम की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने विधाननगर के चेयरमैन सब्यसाची दत्त के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया. मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने घोषणा की है कि जब तक सॉल्टलेक इलाकों में विभिन्न जलमग्न इलाकों से पानी नहीं निकलता है, तब तक उन सड़कों की सभी लाइटें बंद रखी जायेंगी. शाम तक सॉल्टलेक और विधाननगर के विभिन्न इलाकों में कहीं घुटनों तक तो कहीं कमर तक जलजमाव रहा. पंपों की मदद से पानी निकालने का काम जारी है. कुछ जगहों पर भारी जलजमाव के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. साल्ट लेक की गलियों में सभी स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी जायेंगी. विधाननगर ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने बताया कि लेकटाउन, पातीपुकुर से लेकर बांगुर लिंक रोड, कैखाली, एसके देव रोड, दमदम पार्क, श्रीभूमि सर्विस रोड, हल्दीराम, सॉल्टलेक स्टेडियम, सीए आइलैंड, न्यूटाउन हर जगह जलभराव है. बॉक्स ब्रिज, अरिवा मोड़, गोदरेज वाटरसाइड, 215 बस स्टैंड से नवदिगंत ट्रैफिक गार्ड के अंतर्गत सीएसटीसी तक और टेक्नो इंडिया से बेनफिश तक सभी जगहों पर जलजमाव है. सेक्टर 5 मेट्रो स्टेशन के सामने भी जलजमाव है. सॉल्टलेक स्टेडियम का गेट नंबर वन, कादापाड़ा, विजन भवन, करुणामयी, सुश्रुत, न्यू ब्रिज, इंदिरा भवन समेत कई इलाके जलमग्न हैं. कुछ सड़कों पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित है. एयरपोर्ट गेट नंबर दो से बेलघरिया एक्सप्रेसवे तक की सड़क पर जलजमाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है