महालया से ही कोलकाता में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त बल की तैनाती
महालया के दिन से ही कोलकाता में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महालया से ही महानगर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती है
सतर्कता. महानगर के 38 गंगा घाटों पर रहेगी विशेष व्यवस्था
पूजा में भीड़ व ट्रैफिक नियंत्रण पर दिया जायेगा विशेष ध्यान
संवाददाता, कोलकाता महालया के दिन से ही कोलकाता में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महालया से ही महानगर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती है और पूजा मंडपों के पास भी सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बढ़ायी गयी है. महानगर के 38 नदी के घाटों पर विशेष व्यवस्था की गयी है. घाटों में कोलकाता रिवर ट्रैफिक पुलिस और डीएमजी की टीम तैनात है. इसके अलावा, स्पीड बोट और लॉन्च के जरिये घाटों के पास नदी में निगरानी सुबह से ही जारी रहेगी. सुबह करीब 9:44 बजे ज्वार के समय विशेष सतर्कता बरती जायेगी. प्रत्येक थाना क्षेत्र के नदी के घाटों के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. पूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा. ट्रैफिक नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पुलिस रातभर चौकसी करेगी. रात दो बजे से सुबह छह बजे तक अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
