अभिनेत्री पूजा बनर्जी के साथ 1.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, मुंबई पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

टेलीविजन की अभिनेत्री पूजा बनर्जी के साथ 1.68 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस ने सॉल्टलेक के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र से श्याम सुंदर दे नामक एक बांग्ला फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 22, 2025 2:17 AM

संवाददाता, कोलकाता

टेलीविजन की अभिनेत्री पूजा बनर्जी के साथ 1.68 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस ने सॉल्टलेक के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र से श्याम सुंदर दे नामक एक बांग्ला फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया है. उन्हें गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 16 जुलाई को अभिनेत्री पूजा ने निर्माता श्यामसुंदर दे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. कथित तौर पर, निर्माता ने अप्रैल में पूजा और उनके पति कुणाल वर्मा से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें एक फाइनेंसर की ज़रूरत है कहकर अभिनेत्री और उनके पति को संबंधित प्लेटफॉर्म के साथ हुए समझौते की ईमेल की फोटोकॉपी भी दिखायी और निवेश करने पर उन्हें अच्छे मुनाफे के बारे में बताकर अभिनेत्री और उनके पति ने 17 अप्रैल से पांच मई के बीच बैंक के माध्यम से निर्माता ने एक करोड़ 68 लाख रुपये ले लिये, लेकिन निर्माता ने कथित तौर पर उस पैसे को वापस नहीं किया और ना ही किसी तरह का लाभांश ही दिया. शिकायत के आधार पर मुंबई की पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सॉल्टलेक के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र से एक आवासन से श्याम सुंदर दे को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है