एसआइआर में गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : चुनाव आयोग
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के काम की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की चार सदस्यीय केंद्रीय टीम मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंची.
आयोग की चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने बैठक कर अधिकारियों को किया सतर्क
संवाददाता, कोलकातामतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के काम की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की चार सदस्यीय केंद्रीय टीम मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंची. केंद्रीय टीम में उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती, आयोग के दो प्रमुख सचिव एसबी जोशी और मलय मालिक तथा उप सचिव अभिनव अग्रवाल शामिल हैं. यह टीम 21 नवंबर तक राज्य में रहेगी और इस दौरान कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में एसआइआर की स्थिति की समीक्षा करेगी. नवंबर महीने की शुरुआत में हुई पहली यात्रा में टीम ने उत्तर बंगाल के तीन जिलों में प्रगति का जायजा लिया था. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को केंद्रीय टीम ने महानगर में बैठक की. इसके बाद दोपहर में दक्षिण 24 परगना में बैठक हुई, जिसमें एसआइआर प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. सूत्रों के अनुसार, आयोग के अधिकारियों ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि एसआइआर प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर कहीं से भी गड़बड़ी की कोई शिकायत आती है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. केंद्रीय टीम बुधवार को नदिया और मुर्शिदाबाद जिले के दौरे पर जायेगी. बुधवार सुबह नदिया जिले के डीइओ और इआरओ के साथ और दोपहर में मुर्शिदाबाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. गुरुवार को मालदा जिले में बैठक होगी और गुरुवार दोपहर बाद यह टीम कोलकाता लौटेगी. बताया गया है कि केंद्रीय टीम के सदस्य शुक्रवार सुबह न्यूटाउन में इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) पर आधारित एक कार्यशाला में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
