कोलकाता : दुर्गापूजा में बेकाबू वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
7,000 से अधिक लोगों को ट्रैफिक चालान, 475 गिरफ्तार
7,000 से अधिक लोगों को ट्रैफिक चालान, 475 गिरफ्तार
कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान कोलकाता में बाइक और स्कूटी चालकों के बेकाबू रवैये के कारण पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया. इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और नशे में वाहन चलाने जैसे मामलों में कुल 7,277 लोगों पर कार्रवाई की गयी. सूत्रों के अनुसार, दुर्गापूजा की चतुर्थी से नवमी के बीच बिना हेलमेट वाहन चलाने के आरोप में 4,320 लोग पकड़े गये. ट्रिपल राइडिंग यानी एक बाइक पर तीन या अधिक सवारियों के मामले में 1,593 लोगों को ट्रैफिक नियम उल्लंघन के तहत नोटिस दिया गया. तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के आरोप में 745 लोग पकड़े गये, जबकि नशे में वाहन चलाने के आरोप में 671 लोग हिरासत में लिये गये. इसके अलावा ट्रैफिक नियमों से जुड़े अन्य मामलों में 948 लोगों पर कार्रवाई की गयी. दुर्गापूजा के दौरान अभद्र व्यवहार, गड़बड़ी फैलाने और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में 475 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस तरह पूरे पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष ध्यान रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
