महिला की अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप

महिला का कहना है कि उसने स्पष्ट रूप से अपनी असहमति जाहिर की

By GANESH MAHTO | October 11, 2025 12:05 AM

कोलकाता. महानगर के पर्णश्री थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ अश्लील हरकत करने के अलावा छेड़खानी करने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि गत आठ अक्तूबर के पहले आरोपी ने उस पर आपराधिक बल का प्रयोग किया, इसके बाद उसकी अश्लील तस्वीरें उसे दिखाकर उसे बार-बार यौन संबंध बनाने का दबाव देने लगा. महिला का कहना है कि उसने स्पष्ट रूप से अपनी असहमति जाहिर की. इसके बाद आरोपी ने उसके खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. आरोपी ने महिला को जबरन निर्वस्त्र करने की कोशिश की, जिसके बाद बाध्य होकर उसने पर्णश्री थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है