फिल्म में काम दिलाने के नाम पर किशोरी का यौन उत्पीड़न
बांग्ला फिल्म में काम दिलाने के नाम पर एक किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है.
संवाददाता, कोलकाता
बांग्ला फिल्म में काम दिलाने के नाम पर एक किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोपियों पर किशोरी का अश्लील वीडियो भी बनाने का भी आरोप है. इस शिकायत के बाद नेताजी नगर थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक किन्नर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम नेहा अंसारी उर्फ खातून (28) और शइदुल इस्लाम (31) हैं. दोनों को पल्लीश्री इलाके में स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 14 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़िता का 2022 से 2024 के बीच यौन उत्पीड़न किया गया था. उस समय पीड़िता नाबालिग थी. आरोप है कि किशोरी के कपड़े उतार कर उसकी तस्वीरें लेने के साथ वीडियो बनाये गये. उसे शरीर के विभिन्न हिस्सों को बुरी तरह से छूने का भी आरोप बदमाशों पर लगा है.
पीड़िता ने आठ जुलाई को नेताजी नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विशिष्ट धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो की धारा के तहत मामला दर्ज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को दोनों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर न्यायाधीश ने उन्हें 14 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
