गौरव का पल, जीवनभर रहेगा याद : मेट्रो चालक

यह मेरे लिए गौरव का पल है, जिसे मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा. ये शब्द हैं चंदन विश्वास के, जिन्होंने शुक्रवार को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर पहली मेट्रो ट्रेन को सियालदह स्टेशन से रवाना किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 23, 2025 1:46 AM

कोलकाता. यह मेरे लिए गौरव का पल है, जिसे मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा. ये शब्द हैं चंदन विश्वास के, जिन्होंने शुक्रवार को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर पहली मेट्रो ट्रेन को सियालदह स्टेशन से रवाना किया. चालक चंदन विश्वास ने बताया कि उद्घाटन मेट्रो ट्रेन मात्र 12 मिनट में हावड़ा मैदान पहुंची. इस ट्रेन में दो मोटरमैन की तैनाती थी-चंदन विश्वास और जयदीप घोष. मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का सियालदह से एस्प्लेनेड तक का सेक्शन तकनीकी दृष्टि से बेहद जटिल है, क्योंकि इस हिस्से में कई बार टनल में पानी रिसाव और धंसान जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. चंदन विश्वास ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर से उनका परिवार भी बेहद खुश है. “जब मेरी ड्यूटी उद्घाटन ट्रेन पर लगी, तो मैंने इस सौभाग्य के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया. यह दिन मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है