बाली में चलती बस में लग गयी आग

बाली थाना अंतर्गत बाली हॉल्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक चलती बस में आग लग गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | November 26, 2025 12:36 AM

हावड़ा. बाली थाना अंतर्गत बाली हॉल्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक चलती बस में आग लग गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी पहुंची और दो इंजन की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे बाली हॉल्ट के पास धूलागढ़-नयाबाद रूट की बस के इंजन से धुआं और चिंगारी निकलते देखा गया. बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. चालक ने देर नहीं की और बस को रोककर यात्रियों को उतार दिया. मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के कारण कुछ देर तक राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है