रिश्‍तेदार के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने आये नवादा निवासी गंगा में डूबे

कोलकाता : बुधवार सुबह किंग्स रोड नमक गोला घाट पर अपने रिश्‍तेदार के अंतिम संस्कार में गंगा स्नान करने गया युवक गंगा में डूब गया. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला. युवक की पहचान नवादा बिहार निवासी 58 वर्षीय मदन लाल साव के रूप में हुई है.... छात्रा के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 5:06 PM

कोलकाता : बुधवार सुबह किंग्स रोड नमक गोला घाट पर अपने रिश्‍तेदार के अंतिम संस्कार में गंगा स्नान करने गया युवक गंगा में डूब गया. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला. युवक की पहचान नवादा बिहार निवासी 58 वर्षीय मदन लाल साव के रूप में हुई है.

छात्रा के साथ अश्लील हरकत मामले ने पकड़ा तूल

बताया जा रहा है मदन लाल कल मंगलवार को ही नवादा से अपनी चाची के मृत्यु होने पर उनके संस्कार कार्य मे हिस्सा लेने यहां आये थे. इसी क्रम में गंगा स्नान करते समय वो डूब गये. पुलिस ने रिवर पुलिस और गोताखोर लगाया पर अभी तक कुछ पता नही लग पाया है.

छेड़खानी के आरोप में असिस्टेंट बैंक मैनेजर गिरफ्तार