दुस्साहस. लाखों के गहने व नकदी चोरी

हावड़ा. थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक गहने की दुकान में सेंधमारी कर लाखों के गहने व नकदी चुरा लिये. चोरों ने दुकान के मुख्य दरवाजे को तोड़ा नहीं, बल्कि दुकान के पीछे की दीवार काट कर अंदर घुसे व वारदात को अंजाम दिया. घटना डोमजूड़ थाना के ठीक सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:31 AM
हावड़ा. थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक गहने की दुकान में सेंधमारी कर लाखों के गहने व नकदी चुरा लिये. चोरों ने दुकान के मुख्य दरवाजे को तोड़ा नहीं, बल्कि दुकान के पीछे की दीवार काट कर अंदर घुसे व वारदात को अंजाम दिया. घटना डोमजूड़ थाना के ठीक सामने घटी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. चोरों ने 10 लाख से अधिक सोने के गहनों के अलावा नकद भी चुराये हैं. घटना की खबर मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. इस घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है.
कैसे घटी घटना
डोमजूर थाना के सामने न्यू मल्लिक ज्वेलर्स स्थित है. रविवार देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दुकान के पीछे 10 इंच दीवार को गैस कटर की मदद से काटकर अंदर घुसे. इसके बाद लॉकर व शो केस में रखे तमाम सोने की गहनों को चुरा लिया. उन्होंने चांदी के गहनों को हाथ तक नहीं लगाया. लॉकर में रखे चार से पांच हजार नकदी वे लूट ले गये. भागने के पहले चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को क्षतिग्रस्त करते हुए उसके हार्ड डिस्क को भी तोड़ दिया है.

दुकान मालिक विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि रविवार रात 11.30 बजे वह दुकान बंद कर घर गये थे. सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिली. इस वारदात को अंजाम देने में कम से कम दो घंटे लगे होंगे, लेकिन पुलिस को कुछ भी पता नहीं चला. उसने ने बताया कि लगभग 400-500 ग्राम सोना चोरी गया है जिसकी कीमत फिलहाल 10 लाख से अधिक होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.