सिंगूर के प्रवासी श्रमिक की संदिग्ध स्थिति में मौत, हत्या का आरोप

परिवार सूत्रों के अनुसार, शेख सैदुल्ला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में किराये के मकान में पत्नी और बेटी के साथ रहकर काम करता था.

By GANESH MAHTO | January 17, 2026 2:04 AM

हुगली. सिंगूर के देवान भेड़ी गांव निवासी प्रवासी श्रमिक शेख सैदुल्ला (35) की संदिग्ध स्थिति में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक का शव शनिवार सुबह गांव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. परिवार ने उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. परिवार सूत्रों के अनुसार, शेख सैदुल्ला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में किराये के मकान में पत्नी और बेटी के साथ रहकर काम करता था. एसआइआर की सुनवाई का नोटिस मिलने के बाद उसकी पत्नी दो दिन पहले गांव लौट आयी थी. युवक की सुनवाई 19 जनवरी को तय थी, लेकिन 14 जनवरी को उसके कमरे से उत्तर प्रदेश पुलिस ने शव बरामद किया. शव का पोस्टमार्टम भी किया गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तृणमूल विधायक करबी मान्ना मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है