थीम सिटी के लिए जमीन की कीमत घटायेगी राज्य सरकार

कोलकाता. राज्य सरकार की थीम सिटी की कल्पना अधर में लटकती दिख रही है. ग्लोबल टेेंडर जारी करने के बाद भी सरकार को कोई आवेदक नहीं मिला है. कोई भी कंपनी इस काम को करने के लिए आगे नहीं आयी. सरकार राज्य की छह जगहों पर थीम सिटी बनाने के बारे में विचार कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 8:03 AM
कोलकाता. राज्य सरकार की थीम सिटी की कल्पना अधर में लटकती दिख रही है. ग्लोबल टेेंडर जारी करने के बाद भी सरकार को कोई आवेदक नहीं मिला है. कोई भी कंपनी इस काम को करने के लिए आगे नहीं आयी. सरकार राज्य की छह जगहों पर थीम सिटी बनाने के बारे में विचार कर रही थी. अब सरकार जमीन की कीमत को घटा कर गैर सरकारी कंपनियों को लाने पर विचार कर रही है. जमीन की कीमत को 26 प्रतिशत तक घटा कर फिर से विज्ञापन दिया गया है.

सरकार को आशा है कि इस बार कोई उत्साही कंपनी इस काम को करने के लिए आगे आयेगी. सिर्फ जमीन कीमत ही नहीं, गैर सरकारी कंपनियों का कहना है कि राज्य में फ्लैट लेनेवालों की संख्या में कमी आयी है. बोलपुर में थीम सिटी गीत वितान का निर्माण राज्य सरकार करेगी. इसका दायित्व हिडको को दिया गया है.

इसके लिए नकद रुपये देकर जमीन नहीं खरीदनी पड़ी, इस कारण काम शुरू करने में कोई परेशानी नहीं हुई. सरकार के जमीन बेचने के लिए इच्छुक होने के बावजूद कोई खरीदार नहीं मिल पा रहा है. निर्माण कंपनियों का कहना है कि जिन इलाकों में सरकार जमीन दे रही है, वहां सभी बुनियादी ढांचों को हमें ही तैयार करना होगा. उपनगरीय इलाकोें में रास्ता व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाना होगा. इसके अलावा सरकार की शर्तों के अनुसार उपनगरीय इलाकों में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए अच्छा आवास बनाना होगा. इन सभी शर्तों के साथ काम करना हमारे लिए लाभकारी नहीं होगा.