आमदनी बढ़ाने के लिए शराब की आपूर्ति करेगी राज्य सरकार

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अब शराब की आपूर्ति व वितरण करने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से एक कंपनी का गठन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से राज्य सरकार यह कारोबार करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देसी व विदेशी, दोनों प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 2:15 AM
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अब शराब की आपूर्ति व वितरण करने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से एक कंपनी का गठन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से राज्य सरकार यह कारोबार करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देसी व विदेशी, दोनों प्रकार के शराब की आपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जायेगी. केरल, तमिलनाडु व ओड़िशा की सरकार भी इस प्रकार के कारोबार से जुड़ी हुई है.

यह तीनों राज्य शराब बनानेवाली कंपनियों से शराब खरीदकर प्रत्येक दुकानों में बिक्री करते हैं. अब पश्चिम बंगाल में भी यह शुरू होगा. राज्य सरकार ने इसके लिए ‘वेस्ट बंगाल बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड’ नामक कंपनी बनाने का फैसला किया है और इसके लिए 20 करोड़ रुपये भी आवंटित किये गये हैं.

राज्य सरकार भी देसी व विदेशी शराब निर्माताओं से शराब खरीद कर वेस्ट बंगाल स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से इसे बेचने का निर्णय लिया है. इसका चेयरमैन वित्त विभाग के सचिव को बनाया जायेगा, जबकि आबकारी विभाग के सचिव को इसका प्रबंध निदेशक बनाया जायेगा. इस संस्था के कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र में गोदाम बनाने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि जीएसटी लागू होने से राज्य सरकार की आमदनी में कमी आयेगी, इससे निबटने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है.