शालीनता खो चुकी हैं मुख्यमंत्री
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के नारे पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री शालीनता खो चुकी हैं और देश के संविधान को भी भूल चुकी हैं. उनके यहां प्रदर्शन करने से केंद्र में कोई परिवर्तन होनेवाला नहीं है. श्री घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के नारे पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री शालीनता खो चुकी हैं और देश के संविधान को भी भूल चुकी हैं. उनके यहां प्रदर्शन करने से केंद्र में कोई परिवर्तन होनेवाला नहीं है. श्री घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए नोटबंदी का फैसला किया है.
इससे साधारण लोगों को कोई समस्या नहीं हुई है. इस फैसले से काला धन कारोबारियों की कमर टूट गयी है. इसलिए मुख्यमंत्री की इन बातों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार यहां देशद्रोहियों को पनाह दे रही है.
देश के 15 राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, लेकिन बंगाल में आखिर ऐसी समस्या क्यों? उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस दिन भाजपा की सरकार आयेगी, यह समस्याएं दूर हो जायेगी.
