कॉलेजों को 31 जनवरी तक छात्र यूनियन चुनाव कराने का निर्देश
कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे 31 जनवरी तक छात्र यूनियन चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर दें. इसके लिए सभी आैपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा गया है. शुक्रवार को एक लिखित सूचना कॉलेज प्रिंसिपलों को भेजी गयी है. हावड़ा के कॉलेजों को 19 जनवरी को चुनाव कराने के […]
कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे 31 जनवरी तक छात्र यूनियन चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर दें. इसके लिए सभी आैपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा गया है. शुक्रवार को एक लिखित सूचना कॉलेज प्रिंसिपलों को भेजी गयी है. हावड़ा के कॉलेजों को 19 जनवरी को चुनाव कराने के लिए कहा गया है.
हावड़ा में लगभग 20 कॉलेज हैं. हुगली व दक्षिण 24 परगना के कॉलेजों में 31 जनवरी को चुनाव होगा. वहां क्रमशः सात व 30 कॉलेज हैं. कोलकाता में सबसे ज्यादा 65 कॉलेज हैं. यहां 27, 28, 30 व 31 जनवरी को चुनाव होंगे. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.
कलकत्ता यूनिवर्सिटी के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज देवाशीष विश्वास ने कहा कि अगले सप्ताह सभी कॉलेजों का समय निर्धारित किया जायेगा. जिन कॉलेजों में मॉर्निंग, डे, नाइट शिफ्ट चलती है, वहां एक से ज्यादा तारीख देनी पड़ेगी. कॉलेजों को अलग-अलग जोन में बांटा जा रहा है. इस विषय में प्रशासन व पुलिस के साथ बैठक करने के बाद ही अंतिम फैसला किया जायेगा. इससे पहले छात्रों को इसकी तैयारी करने व शांतिपूर्ण तरीके से इसमें भाग लेने की अपील की गयी है.
