नोटबंदी : ममता ने मोदी से पूछा – कितने और लोगों को गंवानी पड़ेगी अपनी जान?

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि देश में नोटबंदी के चलते और कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी. ममता ने सोशल मीडिया साइट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी बाबू के लिए और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 3:00 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि देश में नोटबंदी के चलते और कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी. ममता ने सोशल मीडिया साइट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी बाबू के लिए और कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पडेगी?’

पूर्व में, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उन 95 लोगों की सूची ट्वीटर पर साझा की थी जिनकी जान या तो बैंक या एटीएम की लाइन में खड़े होने से चली गयी थी, या जिन्होंने नोटबंदी के बाद पैसों की तंगी के चलते कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.