पेड़-पौधों की देख-रेख करेगी ट्री एंबुलेंस

अब तक मनुष्य और जानवरों के लिए एंबुलेंस के बारे में सुना व देखा गया है. लेकिन कोलकाता में पहली बार पेड़-पौधों के लिए एक विशेष तरह का ट्री एंबुलेंस तैयार की गयी है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को होगा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 5, 2025 2:16 AM

संवाददाता, कोलकाता

अब तक मनुष्य और जानवरों के लिए एंबुलेंस के बारे में सुना व देखा गया है. लेकिन कोलकाता में पहली बार पेड़-पौधों के लिए एक विशेष तरह का ट्री एंबुलेंस तैयार की गयी है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को होगा. इस दिन कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य और रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवाशीष कुमार इस ट्री एंबुलेंस का उद्घाटन करेंगे. सुबह 10 बजे दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोवर (लेक) स्थित नजरुल मंच के पास इस ट्री एंबुलेंस का उद्घाटन देवाशीष कुमार करेंगे.

गुरुवार को श्री कुमार ने निगम में संवाददाताओं को यह जानकारी दी. निगम के पार्क एंड स्क्वायर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता में किसी भी पेड़-पौधों के गिरने या क्षतिग्रस्त होने पर ट्री एंबुलेंस भेजी जायेगी. इस एंबुलेंस में बोटानिस्ट सह श्रमिक मौजूद रहेंगे. जरूरत पड़ने पर क्षतिग्रस्त पेड़ को एक स्थान से हटा कर दूसरे स्थान पर ट्रांसप्लांट किया जायेगा. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहली बार पेड़ों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है