ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज एजुकेशन पर नया पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू

जीने का अधिकार, बोलने की आजादी, शिक्षा का अधिकार और कई अन्य मूलभूत अधिकार ह्यूमन राइट्स के अंतर्गत आते हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 5, 2025 2:06 AM

संवाददाता, कोलकाता

जीने का अधिकार, बोलने की आजादी, शिक्षा का अधिकार और कई अन्य मूलभूत अधिकार ह्यूमन राइट्स के अंतर्गत आते हैं. सरल शब्दों में, ह्यूमन राइट्स वे अधिकार हैं, जो प्रत्येक इंसान को उसके लिंग, धर्म या जाति से इतर समान रूप से प्राप्त हैं. लेकिन ह्यूमन राइट्स की व्यापकता इससे कहीं अधिक है. इन्हीं सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देने के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी ने एक नया कोर्स शुरू किया है. यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल रिलेशंस (आइआर) विभाग ने ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज एजुकेशन नामक एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है. यह एक ईवनिंग कोर्स है, जिसकी अवधि एक वर्ष है और इसे यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त है.

इंटरनेशनल रिलेशंस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और कोर्स के कोऑर्डिनेटर शुभोजीत नस्कर ने बताया कि ह्यूमन राइट्स आज वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक पढ़े जाने वाले विषयों में शामिल है. कोर्स के पाठ्यक्रम में शिक्षा का अधिकार, आदिवासी समुदायों के अधिकार, उनकी मांगें, ह्यूमन सिक्योरिटी, यूनाइटेड नेशंस चार्टर सहित कई प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा रहेगी.

कोई भी इच्छुक व्यक्ति, जिसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, इस कोर्स में दाखिला ले सकता है. पहले बैच में 50 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. यह कोर्स यूनिवर्सिटी में कई वर्षों से संचालित है, लेकिन हाल ही में इसके पाठ्यक्रम को अपडेट किया गया है, जिससे इसकी लोकप्रियता बढ़ी है. पिछले कुछ वर्षों में हाइकोर्ट के वकील, विभिन्न एनजीओ कार्यकर्ता, सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्कूल शिक्षक, हेडमास्टर और कॉलेज छात्र भी इसमें दाखिला ले चुके हैं.

कक्षा छह से सात महीनों तक सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित की जाती हैं. कोर्स के लिए 8140 रुपये सहित जीएसटी शुल्क देना होगा. जादवपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिशन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है, जबकि चयनित उम्मीदवारों की सूची 20 दिसंबर को जारी होगी. इच्छुक छात्र किसी भी एडमिशन संबंधी जानकारी के लिए सीधे संस्थान से भी संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है