डॉ अनिकेत महतो के मामले की सुनवाई आठ को
आरजी कर हॉस्पिटल के डॉ अनिकेत महतो के मामले की सुनवाई आठ दिसंबर को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश विश्वजीत बसु की बेंच में होगी.
कोलकाता. आरजी कर हॉस्पिटल के डॉ अनिकेत महतो के मामले की सुनवाई आठ दिसंबर को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश विश्वजीत बसु की बेंच में होगी. इससे पहले, गुरुवार को एडवोकेट जनरल ने कहा था कि राज्य सरकार ने हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी फाइल की है. हाइकोर्ट की एकल व खंडपीठ ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को डॉ. महतो को आरजी कर हॉस्पिटल में ही काम करने का निर्देश दिया था. लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें काम पर आने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद डॉ महतो ने न्यायाधीश विश्वजीत बसु की अदालत में अवमानना का मामला दर्ज कराया. अदालत में राज्य की तरफ से एडवोकेट जनरल ने सोमवार तक मामले को लेकर समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
