ममता ने 500 और 1000 के नोटों को फिर से शुरू करने की मांग की

कोलकाता : मोदी सरकार पर 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अवैध करार देने के लिए आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इससे पूरी तरह आपदा और अफरातफरी फैल गयी है और केंद्र से त्वरित आधार पर लिये गए फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया.... बनर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 7:54 PM

कोलकाता : मोदी सरकार पर 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अवैध करार देने के लिए आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इससे पूरी तरह आपदा और अफरातफरी फैल गयी है और केंद्र से त्वरित आधार पर लिये गए फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया.

बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘कृपया लोगों को इस आपदा से बचाइए. सड़कें बंद है, बाजार बंद है, निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा. हर जगह अफरातफरी है. ‘ दावा करते हुए निर्धन से निर्धन और मध्य वर्ग में चीख पुकार मच गयी है , उन्होंने कहा , ‘‘यह अखिल भारतीय अघोषित हड़ताल है.

बड़े पैमाने पर जिन लोगों ने काले घन की रकम जमा कर रखी है उन्हें संरक्षण मिलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर सरकार से हड़बड़ी में लिये गए इस फैसले को वापस लेने की अपील करती हूं. सबसे पहले योजना बनाइए और फिर समुचित तरीके से लागू करिए. यह तो पूरी तरह आपदा है.’