राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
कोलकाता. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इसके खिलाफ भारत सरकार द्वारा इसके खिलाफ कड़ा कदम उठाने का आग्रह किया. राजभवन में राज्यपाल से मुलाकत कर बाहर निकलने के बाद पत्रकारों को […]
कोलकाता. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इसके खिलाफ भारत सरकार द्वारा इसके खिलाफ कड़ा कदम उठाने का आग्रह किया. राजभवन में राज्यपाल से मुलाकत कर बाहर निकलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में आतंकी हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं वैसी ही स्थिति राज्य में भी है.
लाॅकेट चटर्जी ने कहा कि यदि राज्य सरकार दोहरी रणनीति पर नहीं चलती तो आज खागड़ागढ़ और जरानपुर में हिंदुओं के उपर हमले नहीं होते.
सुश्री चटर्जी ने सवाल किया की अखिर क्या कारण है कि उस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर एक भी शब्द नहीं कहा. बांग्लादेश और राज्य में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ यह सरकार क्या बोलेगी, जिसके हाथ पहले से ही खून से सने हैं. राज्यपाल से मिले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता के साथ मोहित राय, डॉ सुब्रत चटर्जी और शांतनु सिन्हा मौजूद रहे.
