ममता ने गौ तस्करी रोकने का आदेश दिया

कोलकाता : बांग्लादेश की सीमा से लगे उत्तरी 24 परगना जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने पर जोर देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज जिला प्रशासन से गौ तस्करी के खिलाफ कदम उठाने को कहा. साल्ट लेक इलाके में समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 6:08 PM

कोलकाता : बांग्लादेश की सीमा से लगे उत्तरी 24 परगना जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने पर जोर देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज जिला प्रशासन से गौ तस्करी के खिलाफ कदम उठाने को कहा. साल्ट लेक इलाके में समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज हमने उत्तरी 24 परगना जिले की समीक्षा बैठक की .

हमने विकास कार्यों की समीक्षा की. गौ तस्करी को रोकना है. सभी शॉपिंग मॉल और विपणन केंद्रों में सीसीटवी लगे होने चाहिए. कानून एवं व्यवस्था से बेहतर तरीके से निपटा जाना चाहिए.” मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो साल में जिले में तकरीबन 1.45 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘छोटे और मध्यम स्तरीय उद्योगों में 45 करोड रुपये का निवेश होगा. हम अगले दो साल में 1.45 लाख लोगों के लिए रोजगार भी पैदा करेंगे.”