2024 में कोलकाता मेट्रो में आत्महत्या की 7 घटनाएं हुईं

सांंसद माला राय ने रेल मंत्रालय से जानना चाहा कि पिछले पांच वर्षों में कोलकाता मेट्रो में कितने लोगों ने आत्महत्या की है?

By GANESH MAHTO | March 20, 2025 1:34 AM

नयी दिल्ली/कोलकाता. कोलकाता मेट्रो में आत्महत्या की घटनाओं का मुद्दा बुधवार को संसद में गूंजा. दक्षिण कोलकाता की सांसद माला राय के एक प्रश्न के उत्तर में केंद्र ने पांच वर्षों के आंकड़े उपलब्ध कराये. रेल मंत्रालय ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में मेट्रो में आत्महत्याओं की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है, जो 2024 में अपने उच्चतम स्तर पर रही. सांंसद माला राय ने रेल मंत्रालय से जानना चाहा कि पिछले पांच वर्षों में कोलकाता मेट्रो में कितने लोगों ने आत्महत्या की है? इसके जवाब में रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 2020 में कोलकाता मेट्रो में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की. 2021 में कोई आत्महत्या नहीं हुई. 2022 में मेट्रो में पांच लोगों ने आत्महत्या की. 2023 में चार लोग. 2024 में सात लोगों ने मेट्रो से कूद कर आत्महत्या की. 2025 के सिर्फ दो महीनों (जनवरी-फरवरी) में दो लोगों ने आत्महत्या की है. रेलवे ने बताया कि आत्महत्या के प्रयासों को रोकने के लिए मेट्रो में स्लाइडिंग दरवाजे लगाने के लिए रेलवे की क्या योजना पर काम हो रहा है. रेल मंत्रालय ने बताया कि कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन (सियालदह-सेक्टर 5) के सभी 12 स्टेशनों पर स्लाइडिंग दरवाजे लगाये गये हैं. जबकि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष) पर कालीघाट स्टेशन पर रेलिंग लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है